गिरिडीह में ACB की बड़ी कार्रवाई, सरकारी क्लर्क के घर पर छापेमारी, जानें क्या है मामला
Updated: Jul 28, 2025, 14:32 IST
गिरिडीह जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोमवार की सुबह एक सरकारी कर्मचारी के घर पर छापा मारा। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले से जुड़ी है।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई नगर के पंजाबी मुहल्ला इलाके में रहने वाले सरकारी क्लर्क प्रदीप गोस्वामी के आवास पर की गई। सुबह लगभग पांच गाड़ियों के काफिले के साथ ACB की टीम ने उनके घर को चारों तरफ से घेर लिया और तलाशी अभियान की शुरुआत की, जो समाचार लिखे जाने तक जारी था।
ACB अधिकारियों की ओर से अभी तक इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, स्थानीय सूत्रों का कहना है कि प्रदीप गोस्वामी पर आय से अधिक संपत्ति एकत्र करने की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।