दुर्गा पूजा के बाद अब छठ पर भी मंडरा रहा है बारिश का खतरा, छठ पर हो सकती है छिटपुट बारिश
Jharkhand Desk: दिवाली का त्यौहार खत्म हो चूका है और अब छठ पूजा की तैयारियां जोरोशोरों हो रही है. बिहार और झारखंड के मौसम की बात की जाए तो बिहार में दीवाली के दिन से ही थोड़ी गर्मी बढ़ चुकी है पूरा दिन कड़ी धुप की वजह से दिन का तापमान काफी बढ़ा हुआ है, वहीं झारखंड की बात करें तो झारखंड में इस वक़्त मौसम सुस्त है और ऐसे में रांची मौसम केंद्र ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि छठ के समय आखिर मौसम कैसा रहेगा. कहीं बारिश खलल तो नहीं डाल देगी. ऐसे में लोगों के लिए एक अच्छी खबर है कि फिलहाल 2 दिन तक तो मौसम ठीक है, लेकिन इसके बाद हल्की बारिश की संभावना है.
ऐसे में लोगों के लिए एक अच्छी खबर है कि फिलहाल 2 दिन तक तो मौसम ठीक है, लेकिन इसके बाद हल्की बारिश की संभावना है.
झारखंड के कई जिलों में होगी बारिश
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि दक्षिणी अंडमान में बन रहे निम्न दवाब का एक सिस्टम बन रहा है, जिसके तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना है. इस सिस्टम के क्लाउड बैंड में झारखंड भी आ रहा है. इस वजह से 25 अक्टूबर के बाद झारखंड और खासकर राज्य के दक्षिणी- पूर्वी भाग में आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ कई जिलों में बूंदा बांदी होने की संभावना जताई है.
प्रमुख शहरों का तापमान और AQI आंकड़ा आज गुरुवार का है
झारखंड में आज शुष्क रहेगा मौसम
रांची मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 23 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, उसके बाद अंडमान में बन रहे सिस्टम के प्रभाव का असर झारखंड के मौसम पर पड़ेगा. जिससे सुबह में और दोपहर में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. हालांकि दो दिन बारिश की संभावना नहीं है.
जाने पिछले 24 घंटे का हाल
मौसम केंद्र के अनुसार, 22 अक्टूबर को राज्य में सर्वाधिक तापमान पलामू जिला मुख्यालय डाल्टनगंज का रहा. जहां अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं, राज्य का न्यूनतम तापमान लातेहार में 16.5℃ रिकॉर्ड हुआ. वहीं, रांची का अधिकतम तापमान 30.7℃ और न्यूनतम तापमान 19.6℃ रहा.