आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने गृह मंत्री से की मुलाक़ात, विधानसभा चुनाव साथ में लड़ने की तैयारी 

 

आजसू प्रमुख सुदेश महतो और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा हुई। यह मुलाकात अमित शाह के आवास पर हुई, जहां दोनों नेताओं ने गठबंधन और सीट बंटवारे पर बातचीत की। बैठक के बाद यह तय हुआ कि आजसू और बीजेपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू के बीच गठबंधन टूट गया था, जिसका सीधा असर यह हुआ कि बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई। अब बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी की कोशिश में है और इसके लिए वह सुदेश महतो की पार्टी आजसू के साथ गठबंधन कर रही है। 

इसके अलावा, बीजेपी चंपई सोरेन को भी अपने साथ लाने की तैयारी कर रही है। चंपई इस समय दिल्ली में हैं, और माना जा रहा है कि वह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर जल्द ही पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी पर बिहार में उसकी तीन सहयोगी पार्टियों, नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान, का दबाव भी है कि वे झारखंड में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ें। 

अमित शाह और सुदेश महतो के बीच हुई इस मुलाकात में इन तीन सहयोगियों और चंपई सोरेन की भूमिका को लेकर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। इससे झारखंड में चुनावी समीकरण नए मोड़ पर पहुंच सकते हैं।