बिना विभाग के मंत्री रह गये आलमगीर आलम, मुख्यमंत्री ने अपने सिर ली सारे विभागों की ज़िम्मेदारी 

 
बिना विभाग के मंत्री रह गये आलमगीर आलम, मुख्यमंत्री ने अपने सिर ली सारे विभागों की ज़िम्मेदारी

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से सारे विभाग लेते हुये राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को आवंटित कर दिये हैं। बताते चलें कि मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को अब पूर्व में मिले विभागों के अलावा, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग और संसदीय कार्य विभाग की भी ज़िम्मेदारी मिल गयी है। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 

गौरतलब है कि आलमगीर आलम टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ईडी की गिरफ्त में हैं और फिलहाल जेल में हैं। ऐसे में उनके जेल में रहने की वजह से इन विभागों का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो गया था। आलमगीर आलम ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है, इस वजह से या परेशानी हो रही थी। बताते चलें कि विभाग वापस लेने के बाद आलमगीर आलम अब बिना विभाग के मंत्री रह गये हैं।