चुनाव तपिश के बीच नेताओं का शुरू हुआ तू-तू मैं-मैं...मंत्री इरफान अंसारी ने नीतीश सरकार के शासनकाल को लेकर कह दी बड़ी बात

Jharkhand Desk: मंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नाराजगी पर कहा कि कोई भी पार्टी गठबंधन से नाराज नहीं है. राजद कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता आपस में बैठेंगे और नाराजगी दूर हो जाएगी. बिहार चुनाव के बाद क्या झारखंड सरकार पर असर पड़ेगा. इस पर उन्होंने कहा कि सरकार समर्थन से चल रहा है और आगे भी चलेगा. बिहार चुनाव परिणाम का असर झारखंड सरकार के सेहत पर असर नहीं पड़ने जा रहा है.
 

Jharkhand Desk: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में 40 साल पुराना इतिहास फिर दोहराया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने राज्य में दो चरणों में मतदान का ऐलान किया. बिहार में मतदान के लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. वहीं 14 नवंबर को परिणाम आएंगे. 

40 साल बाद ऐसा होगा जब राज्य में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं. इससे पहले सन् 1985 में 2 फेज में मतदान हुए थे. सन् 85 के चुनाव में झारखंड और बिहार का बंटवारा नहीं हुआ था और तब 324 विधानसभा सीटें थीं. साल 2000 में बंटवारे के बाद सीटों की संख्या कम होकर 243 रह गईं. बिहार और झारखंड के बंटवारे के बाद पहली बार 2 चरणों में चुनाव हो रहे हैं. इसके बाद बिरार में हर चुनाव 2 से ज्यादा फेज में हुए हैं. 2005 में फरवरी में तीन और अक्टूबर में चार फेज में इलेक्शन हुए थे. वहीं 2010 में 6, 2015 में 5, 2020 में 3 चरण में चुनाव हुए थे. इन चुनावों में क्रमशः 68, 67, 61, 60, 47 दिन लगे थे. वर्ष 2025 के चुनाव में कुल 40 दिन लगेंगे.

अब इसके साथ ही, चुनाव बिहार में है लेकिन इसकी तपिश झारखंड में भी देखने को मिल रही है. झारखंड में भी खूब आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

हजारीबाग पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने नीतीश सरकार के शासनकाल को लेकर बड़ी बात कह दी है. मंत्री ने कहा कि बिहार में जंगल राज नहीं है बल्कि राक्षस राज है और इसके लिए भाजपा के लोग जिम्मेदार हैं. चुनाव के समय दिनदहाड़े नेता मारे जा रहे हैं. चुनाव आयोग क्या कर रहा है यह समझ के परे है. चुनाव के माहौल में क्या कोई नेता मारा जाता है. इन्होंने कहा कि इस बार बिहार में बदलाव आना तय है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. 

मंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नाराजगी पर कहा कि कोई भी पार्टी गठबंधन से नाराज नहीं है. राजद कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता आपस में बैठेंगे और नाराजगी दूर हो जाएगी. बिहार चुनाव के बाद क्या झारखंड सरकार पर असर पड़ेगा. इस पर उन्होंने कहा कि सरकार समर्थन से चल रहा है और आगे भी चलेगा. बिहार चुनाव परिणाम का असर झारखंड सरकार के सेहत पर असर नहीं पड़ने जा रहा है.

पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और प्रदीप प्रसाद के बीच वाक युद्ध देखने को मिला था. हजारीबाग पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जमीन घोटाले में विधायक प्रदीप प्रसाद के नाम आने पर चुटकी ली है. इन्होंने कहा कि वह निगेटिव मंत्री नहीं है. किसी के खिलाफ कुछ कहना भी नहीं चाहते हैं. जो जैसा करेगा उसे वैसा ही फल मिलेगा. एसीबी जांच कर रही है. जांच के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने मुस्कुराते हुए यह जरूर कहा कि विधायक जमीन का कारोबार नहीं करते हैं. जेएलकेएम के जयराम महतो को पहचानने से इनकार कर दिया और कह दिए कि वो कौन है.