अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में पूछा पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से जुड़ा सवाल

 

झारखंड की राजनीति में इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का नाम सुर्खियों में है, और अब वह देशभर में चर्चित नेता बन चुके हैं। इसकी वजह सिर्फ उनकी राजनीतिक गतिविधियां ही नहीं, बल्कि सोनी टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति में उनसे जुड़ा सवाल भी है। 

शुक्रवार को शो के दौरान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठी बिहार की एक युवती से 20,000 रुपये का सवाल पूछा, जिसमें चंपाई सोरेन का जिक्र था। सवाल था: "फरवरी 2024 में चंपाई सोरेन ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली?" ऑप्शन्स थे - सिक्किम, राजस्थान, उत्तराखंड और झारखंड। युवती ने सही जवाब, झारखंड, का चयन कर 20,000 रुपये जीत लिए।

चंपाई सोरेन इन दिनों झारखंड की राजनीति में अपने बयानों के चलते भी चर्चा में हैं। उन्होंने मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की है। उन्होंने यह भी संकेत दिए हैं कि वे या तो नई पार्टी बनाएंगे या ऐसे नेताओं के साथ गठजोड़ करेंगे, जो झारखंड के जल, जंगल और जमीन की रक्षा की बात करेंगे।