मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए रांची में होगा "आर्ट 81 फेस्टिवल" का आयोजन

 

मतदाता टर्नआउट बढ़ाने के उद्देश्य से रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग की ओर से "आर्ट 81 फेस्टिवल" का आयोजन किया जाएगा। यह दो दिवसीय फेस्टिवल विशेष रूप से चुनाव और मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

इस आयोजन में देशभर से प्रसिद्ध चित्रकारों को आमंत्रित किया गया है, जो मतदान और चुनाव से जुड़ी कलाकृतियों का निर्माण करेंगे। इसके साथ ही, रांची के स्कूल और कॉलेज के छात्र भी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए इस अभियान में हिस्सा लेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने इस फेस्टिवल की जानकारी देते हुये बताया कि इसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।