भगवा पहनते ही लोबिन के बदले सुर, कहा-गुड फील कर रहा हूँ

 

पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने आज भाजपा का दामन थाम लिया। खास बात यह रही कि इस मौके पर उन्होंने भगवा रंग की शर्ट पहन रखी थी, जो चर्चा का विषय बना रहा। जब उनसे पूछा गया कि ‘लोबिन दा, भगवा रंग में कैसे लग रहे हैं?’ तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "गुड फील कर रहा हूँ।" इस पर जब सवाल किया गया कि क्या हरे रंग में वह अच्छा महसूस नहीं करते थे, तो उन्होंने कहा, "उसमें भी अच्छा लगता था, लेकिन समय के साथ यह बदलाव ठीक है।"

लोबिन हेंब्रम ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से अपनी नाराजगी का जिक्र करते हुए कहा, "हमलोग झामुमो से नाराज हो गये हैं।" जब उनसे आगामी चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि वह बोरियो से ही चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा में शामिल होने के बाद लोबिन हेंब्रम ने झामुमो के साथ अपने लंबे जुड़ाव पर बात की। उन्होंने कहा, "मैंने अपने बचपन से झारखंड मुक्ति मोर्चा को संवारने का काम किया। ईमानदारी और वफादारी के साथ झामुमो को आगे बढ़ाने में मेरा योगदान रहा। शिबू सोरेन ने मुझे राजनीति की बारीकियां सिखाईं और हमेशा कहा कि जहां गलत होगा, उसका विरोध करना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने झामुमो के लक्ष्यों को हासिल करने का संकल्प लिया था और झारखंड राज्य के गठन के बाद आदिवासियों के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम किया। लेकिन आज शिबू सोरेन जी की जो स्थिति है, वह आप सभी जानते हैं। हमने हेमंत सोरेन पर विश्वास किया और उनके एजेंडे पर चले, लेकिन शिबू सोरेन के समय का झामुमो अब वैसा नहीं रहा।"