असम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, टिकट बेचने का लगाया आरोप 

 

झारखंड के बरही से कांग्रेस के पूर्व नेता व विधायक उमाशंकर अकेला के कांग्रेस पर टिकट के लिए 2 करोड़ रुपये मांगने के आरोप पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सरमा ने कहा कि कांग्रेस हर राज्य में 20 प्रतिशत सीटें बेचती है, यह उनका सिस्टम है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब वे कांग्रेस में थे, तब भी यही देखा कि 100 सीटों में से 20 बिकती थीं। सरमा के अनुसार, यह कांग्रेस की पुरानी परंपरा है, और उमाशंकर अकेला का आरोप कोई नई बात नहीं है।

रांची में बागी उम्मीदवारों पर सवाल के जवाब में सरमा ने कहा कि हर किसी की चुनाव लड़ने की महत्वाकांक्षा होती है, लेकिन एनडीए की ओर से हर सीट पर केवल एक उम्मीदवार खड़ा किया जा रहा है। इसके विपरीत इंडिया गठबंधन में सीटों पर 2-2, 3-3 उम्मीदवार देखे जा सकते हैं, जो उनके भीतर के मतभेद को दर्शाता है।

झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी के रूप में सरमा ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो को नामांकन दाखिल करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के बावजूद भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं की उपस्थिति एनडीए के प्रति जनता का विश्वास जाहिर करती है। सरमा ने एनडीए के सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि सुदेश महतो सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बड़ी जीत हासिल करेंगे।

उन्होंने झारखंड में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया और कहा कि सरकार बनने पर पहले कैबिनेट बैठक में गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं और युवतियों को 2100 रुपये मासिक दिए जाएंगे। इसके अलावा डेढ़ लाख नौकरियां, बालू और त्योहारों पर दो फ्री गैस सिलेंडर देने की भी योजना की बात की।

साथ ही, सरमा ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाया और कहा कि राज्य की जनसंख्या में घुसपैठियों की बढ़ती संख्या से जनसांख्यिकी बदल रही है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग इस पर चुप हैं। सरमा के अनुसार, असम में भी इसी तरह की स्थिति थी, और उन्होंने झारखंड को घुसपैठियों से सुरक्षित रखने की अपील की।