विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे सहायक पुलिसकर्मी, सुरक्षा घेरे पर उठ रहे सवाल 

 

मोराबादी मैदान में धरना पर बैठे सहायक पुलिसकर्मी आज विधानसभा के मेन गेट के नजदीक पहुंच गये। विधानसभा कैंपस तक पहुंचने वाले सहायक पुलिस कर्मियों की संख्या लगभग 200 बताई गयी है। इससे फिर एक बार विधानसभा की सुरक्षा घेरे पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि इस सूचना के बाद जिला के सभी आला अधिकारी धरना स्थल पर पहुंच गये हैं। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब आंदोलनकारी विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के इतने नजदीक पहुंच गये हों। जानकारी मिलते ही मौके पर त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) टीम पहुंची हैं। साथ ही सिटी एसपी राज कुमार मेहता और सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं और धरने पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

2 जुलाई से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मोरहाबादी मैदान में धरने पर बैठे हैं सहायक पुलिसकर्मी
बताते चलें कि रांची के मोरहाबादी मैदान में 2 जुलाई से 2300 सहायक पुलिसकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. बारिश होने के बाद भी सभी धरना स्थल पर डटे हुए हैं. विभिन्न जिलों से आये सहायक पुलिसकर्मियों ने अपने रहने के लिए टेंट भी बना लिया है. धरना के चौथे और पांचवें दिन यानी दो दिनों तक सहायक पुलिसकर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध भी किया था. वहीं अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने से एक दिन पहले यानी एक जुलाई को सहायक पुलिसकर्मी सामूहिक अवकाश पर थे.