गढ़वा में बवाल, सरस्वती वंदना रोकने पर सहायक शिक्षक गिरफ्तार, जानें क्या है मामला 

 

गढ़वा जिले के भवनाथपुर मकरी पंचायत के धंगरडीहा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को एक बड़ी घटना घटी। सुबह प्रार्थना के दौरान सहायक शिक्षक शेख तौहीद ने बच्चों को सरस्वती वंदना करने से रोक दिया, जिससे स्कूल में हंगामा खड़ा हो गया। इस घटना के बाद अन्य शिक्षकों के साथ उनकी कहासुनी भी हुई और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

शिक्षक ने कहा - हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं होगी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब बच्चे प्रार्थना के बाद सरस्वती वंदना कर रहे थे, तभी शेख तौहीद ने उन्हें रोक दिया और कहा कि स्कूल में हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं होगी। उन्होंने सरकारी साउंड सिस्टम को भी जमीन पर पटक दिया। जब सहयोगी शिक्षक निशीथ यादव ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो तौहीद ने उनसे धक्का-मुक्की की।

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग पहुंचे
इस घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य स्कूल पहुंच गए और विरोध जताया। उन्होंने सहायक शिक्षक की कड़ी निंदा की और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। विवाद बढ़ने पर हेडमास्टर प्रेम कुमार यादव ने बीईईओ और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार और एएसआई नारायण यादव ने स्कूल पहुंचकर शेख तौहीद को हिरासत में ले लिया।

पहले भी विवादों में रहा है शिक्षक
हेडमास्टर और बजरंग दल के सदस्यों ने शिक्षक पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस शिक्षक पर पहले भी विवादित टिप्पणियों के आरोप लगे थे, जैसे पुलवामा हमले में शहीद जवानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना और स्कूल में मिठाई बांटना। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष छवि कुमार गुप्ता और उपाध्यक्ष सुशीला देवी ने भी शेख तौहीद पर धार्मिक उन्माद फैलाने के प्रयासों का आरोप लगाया है।

कार्रवाई की मांग
डीसी शेखर जमुआर ने कहा कि गढ़वा की पहचान हमेशा से ही आपसी सौहार्द के लिए रही है, लेकिन कुछ लोगों की गलतियों से इस तरह की घटनाएं होती हैं। घटना की जांच बीडीओ नंदजी राम और बीपीओ रविंद्र मेहता द्वारा की जा रही है और शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।