यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! आद्रा डिवीजन में रेल सेवाओं में बदलाव

 

अगर आप ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, आद्रा डिवीजन में विकास कार्यों के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों के शेड्यूल और रूट में बदलाव किया है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें। यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा के लिए रेलवे ने खेद व्यक्त किया है।

टाटा-हटिया एक्सप्रेस का नया रूट
9 जुलाई को टाटा-आसनसोल मेमू (08174) सिर्फ आद्रा तक ही चलेगी। वहीं, 10, 12 और 14 जुलाई को टाटा-हटिया एक्सप्रेस (18601) एक नए मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन अब चांडिल से पुरुलिया जाने की बजाय गुंडाबिहार होकर मुरी तक जाएगी। यह परिवर्तन निर्माण कार्यों के चलते किया गया है, जिसके कारण पुराने रूट को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।