बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई श्रद्धालु, जलाभिषेक कर बाबा से मांगा आशीर्वाद

 

देवघर स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में सावन के पावन महीने में न सिर्फ देशभर से, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु आ रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर से चार विदेशी भक्त बाबा के दरबार में पहुंचे और पूरे विधि-विधान से जलाभिषेक कर बाबा से आशीर्वाद लिया।

ये श्रद्धालु ऋषिकेश के सत्यम वैदिक योग स्कूल के संचालक योगाचार्य सोमदत्त अमोली के नेतृत्व में भारत की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं। उनके साथ स्टेफनी ऑगस्टीन, डेनियल ऑगस्टीन, एलिसा डालजैक और मार्कस ऑगस्टीन भी हैं, जो भारत की योग परंपरा और आध्यात्मिक संस्कृति का अनुभव लेने आए हैं।

द्वादश ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकले श्रद्धालु
इन सभी भक्तों ने भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का संकल्प लिया है। इससे पहले वे महाराष्ट्र स्थित भीमाशंकर और त्र्यंबकेश्वर महादेव के दर्शन कर चुके हैं। अब देवघर पहुंचकर उन्होंने बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित किया और मंदिर परिसर की दिव्यता में डूब गए।

स्टेफनी ऑगस्टीन ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारत की अध्यात्मिक विरासत ने उनके जीवन में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। बाबा बैद्यनाथ धाम में उन्हें ऐसी आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति हुई, जिसे शब्दों में व्यक्त कर पाना संभव नहीं है।

भारतीय योग और सनातन संस्कृति की वैश्विक पहुंच
योगाचार्य सोमदत्त अमोली ने बताया कि भारतीय योग और सनातन परंपरा अब सीमाओं को पार कर विश्वभर में लोकप्रिय हो रही है। उनके अनुसार, विदेशी श्रद्धालुओं में शिव भक्ति, साधना और योग को लेकर गंभीर रूचि देखी जा रही है। बाबा बैद्यनाथ धाम में इन विदेशी भक्तों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि अब यह पवित्र धाम वैश्विक आस्था का केंद्र बनता जा रहा है।