इंटरनेट बंदी पर बाबूलाल का हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप, कहा-हाईकोर्ट में झूठा शपथ पत्र दायर कर न्यायपालिका के साथ भी किया 'फ्रॉड'
Sep 23, 2024, 14:14 IST
इंटरनेट बंदी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि हेमंत सोरेन ने न केवल राज्य के आदिवासियों और युवाओं के साथ धोखा किया, बल्कि उच्च न्यायालय के समक्ष झूठा शपथ पत्र दायर कर न्यायपालिका के साथ भी ‘फ्रॉड’ किया है। बाबूलाल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने इंटरनेट बंदी के बारे में उच्च न्यायालय को गुमराह किया और एक झूठा शपथ पत्र दायर कर दिया। उनका कहना है कि यह कदम न केवल राज्य के युवाओं के प्रति सरकार के अविश्वास को दर्शाता है, बल्कि न्यायपालिका को भी धोखा देने का प्रयास है।