राष्ट्रपति के धनबाद आगमन को लेकर बरवाअड्डा हवाई पट्टी क्षेत्र नो-फ्लाई ज़ोन घोषित, 31 जुलाई से लागू रहेगा प्रतिबंध
राष्ट्रपति के प्रस्तावित धनबाद दौरे को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र कड़े कदम उठाए हैं। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, बरवाअड्डा हवाई पट्टी और उसके आसपास का क्षेत्र 31 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से लेकर 1 अगस्त की शाम 6:00 बजे तक "नो फ्लाई ज़ोन" घोषित किया गया है। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत पारित किया गया है।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति 1 अगस्त को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-आईएसएम), धनबाद के दौरे पर आ रही हैं और उनका आगमन वायुमार्ग से बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर होगा। इसी को देखते हुए सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है।
इस अवधि के दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून तथा किसी भी प्रकार की अन्य उड़ान गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उपायुक्त ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग इस आदेश का पालन करें ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो सके।