सिनोमिन स्पेशलिटी फ्लूइड्स के प्रतिनिधि बेन अब्राहम एवं गैरी कोलमन ने की मुलाक़ात 

 
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में सिनोमिन स्पेशलिटी फ्लूइड्स, यूके के प्रतिनिधि बेन अब्राहम एवं गैरी कोलमन ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने राज्य में ऑयल एवं गैस के क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा जताई। मौके पर विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीकी, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल एवं Bay Oil Services के CEO विद्यासागर शाह उपस्थित रहे।