सावधान रहें झारखंडवासी! पड़ रही कड़ाके की ठंड, रांची का तापमान पहुंचा 8°C, IMD का अलर्ट...

Jharkhand Weather Update: झारखंड में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक ठंड गुमला में दर्ज किया गया है. यहां का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, अन्य जिलों पलामू का 7.7, बोकारो 9.1 और राजधानी रांची 9.4 डिग्री दर्ज किया गया है. पहले के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे शाम के समय लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन घना कोहरे से लोगों को बिल्कुल राहत नहीं मिली...
 

Jharkhand Weather Update: झारखंड में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक ठंड गुमला में दर्ज किया गया है. यहां का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, अन्य जिलों पलामू का 7.7, बोकारो 9.1 और राजधानी रांची 9.4 डिग्री दर्ज किया गया है. पहले के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे शाम के समय लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन घना कोहरे से लोगों को बिल्कुल राहत नहीं मिली.

रांची मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

रांची मौसम विभाग के अनुसार, घने कोहरे से खेत में लगी फसल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. खास कर सरसों में अधिक नमी व ठंड से व्हाइट रस्च, अल्टरनेरिया झुलसा रोग पड़ सकता है. वहीं, धूप कम होने से फूल व दाना में भराव प्रभावित हो सकता है. आलू में घना कोहरा व नमी से लेट ब्लाइट सहित ठंड से पौधों में बढ़वार धीमी व कंद सड़न की आशंका है. दलहन में फूल झड़ना व फलियां कम हो सकती हैं. ऐसे में किसान जरूरी एहतियात बरतें. नहीं तो किसानों का काफी नुकसान हो सकता है.आज न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी संभव है, लेकिन इस बढ़ोतरी का असर सिर्फ 4 जिलों में ही देखने को मिलेगा, जिनमें सरायकेला खरसावां, पश्चिम व पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा शामिल हैं. यहां पर न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री दर्ज  किया गया है. वहीं, अन्य जिलों में स्थिति वैसी ही रहेगी. यानी यहां 6 से 8 डिग्री के बीच न्यूनतम तापमान दर्ज की किया गया है.

झारखंड में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक ठंड गुमला में दर्ज किया गया है. यहां का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, अन्य जिलों पलामू का 7.7, बोकारो 9.1 और राजधानी रांची 9.4 डिग्री दर्ज किया गया है. पहले के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे शाम के समय लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन घना कोहरे से लोगों को बिल्कुल राहत नहीं मिली.

रांची मौसम विभाग के अनुसार, घने कोहरे से खेत में लगी फसल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. खास कर सरसों में अधिक नमी व ठंड से व्हाइट रस्च, अल्टरनेरिया झुलसा रोग पड़ सकता है. वहीं, धूप कम होने से फूल व दाना में भराव प्रभावित हो सकता है. आलू में घना कोहरा व नमी से लेट ब्लाइट सहित ठंड से पौधों में बढ़वार धीमी व कंद सड़न की आशंका है. दलहन में फूल झड़ना व फलियां कम हो सकती हैं. ऐसे में किसान जरूरी एहतियात बरतें. नहीं तो किसानों का काफी नुकसान हो सकता है.