हेमंत सोरेन का बीजेपी पर तीखा प्रहार, कहा-चिड़ीमारों और लोकतंत्र के चोरों से सावधान रहें

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज सारठ में एक चुनावी सभा में बीजेपी पर निशाना साधते हुए लोगों को सावधान रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में देशभर के "चिड़ीमार" लोग यहां जुटे हुए हैं, जिनसे जनता को सतर्क रहने की जरूरत है। सोरेन ने कहा, "इन लोकतंत्र के चोरों, सांसद और विधायक चोरों से सावधान रहिए।"

उन्होंने बताया कि बीजेपी और एनडीए के बड़े नेता यहां कैम्प किए हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री, असम के मुख्यमंत्री, और अन्य बड़े नेता यहां आकर डेरा जमाए हुए हैं। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से बड़े नेता यहां आकर प्रचार में लगे हुए हैं। हेमंत ने कहा, "पिछले पांच सालों से ये लोग मुझे पकड़ने और फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। एक बार मुझे जेल भी भेजा गया, लेकिन मैं फिर बाहर आ गया।"

सोरेन ने आरोप लगाया कि राजनीतिक रूप से मुकाबला न कर पाने पर बीजेपी ने जांच एजेंसियों का सहारा लिया और समय से पहले चुनाव करा दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए के 15 साल के शासन में ऐसा कभी नहीं हुआ था। "हमारी सरकार को कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया, क्योंकि ये लोग हमारी विकास योजनाओं से डर गए हैं।"

हेमंत ने लोगों से अपील की कि सारठ को बीजेपी से मुक्त करने के लिए गठबंधन के उम्मीदवार उदय सिंह को जिताएं। उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा।