भवनाथपुर से भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने दाखिल किया नामांकन
Oct 24, 2024, 15:56 IST
पलामू लोकसभा क्षेत्र के भवनाथपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने एक भव्य रोड शो आयोजित किया, जो गोसाईबाग तक पहुंचा। भानु प्रताप शाही, जो झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में चौथी बार भवनाथपुर से जीत का सपना लेकर मैदान में उतरे हैं, अपने समर्थकों के साथ पूरे उत्साह के साथ प्रचार कर रहे हैं। चुनावी माहौल में उनकी यह चौथी उम्मीदवारी खासा आकर्षण बना रही है।