रांची विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सी पी सिंह ने नामांकन दाखिल किया 

 
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिये आज कई दिग्गज नेता नामांकन दाखिल करेंगे। इसी क्रम में आज रांची विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सी पी सिंह अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे और नामांकन पर्चा दाखिल किया। बताते चलें कि नामांकन प्रक्रिया से पूर्व सी पी सिंह ने पंचमुखी बंगला मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद वे अपने तमाम समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। गौरतलब है भाजपा ने रांची विधानसभा सीट से कद्दावर नेता सी पी सिंह पर पुनः भरोसा जताते हुये सातवीं बार टिकट दिया है।