भाजपा आलाकमान ने बाबूलाल मरांडी को दिल्ली बुलाया 

 

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन द्वारा भाजपा में शामिल होने की घोषणा के बाद राज्य से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। वहीं अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को रांची से तुरंत दिल्ली बुलाया गया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं और उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री दीपक प्रकाश भी बैठक कर रहे हैं।

गौरतलब है कि चंपाई सोरेन ने बीती रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद चंपाई ने साफ कर दिया कि वे 30 अगस्त को रांची में एक समारोह के दौरान औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता लेंगे।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए चंपाई ने कहा, "मैं 30 तारीख को भाजपा ज्वाइन करूंगा। झामुमो में गुरुजी शिबू सोरेन के बाद मैं सबसे सीनियर हूं, इसलिए किसी की बातों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। मैं और मेरा बेटा, दोनों 30 अगस्त को भाजपा का हिस्सा बनेंगे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व से बेहद प्रभावित हूं।"