विधानसभा चुनाव के निमित्त विजय संकल्प सभायें करेगी भाजपा

 

चंदनकियारी विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय मे जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं कमेटी सदस्यों के साथ हुई बैठक के बाद मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच अपनी रणनीति के साथ और आंदोलन की रूपरेखा के साथ जाने को तैयार है। जनता के बीच स्थानीय समस्याएं जैसे बिजली पानी, सड़क, भ्रष्टाचार, विधि व्यवस्था के मुद्दों के साथ जाएगी।  

अमर बाउरी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पहली बार जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, कमेटी सदस्यों के साथ बैठक की गई। जिसमें अगले 100 दिनों की रणनीति पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जिन 9 सीट पर भाजपा को जीत हासिल हुई है और जिन 5 सीटों पर जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सीट हारी है उन सभी 14 लोकसभा सीटों पर विजय संकल्प सभा करना है। यह सभी कार्यक्रम 6 से 15 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि झारखंड में हाल के दिनों में जिस तरह से डेमोग्राफी चेंज हुए है उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी चिंतित है। कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां मतदाता सूची को बदलने का काम राज्य सरकार के संरक्षण में किया गया है। कई विधानसभा क्षेत्र हैं जहां 50000 से अधिक वोटर की संख्या बढ़ी है जबकि मात्र 17, 000 की संख्या में वोटरों का नाम हटाया गया है। इसको लेकर एक मतदाता पुनरीक्षण कमेटी बनाई गई है जो डेमोग्राफी चेंज के मामले पर और मतदाता सूची को सत्यापित करने का काम करेगी। इस मामले पर आज भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मिलकर एक मांग पत्र भी सौपेगा। वही 20 जुलाई को झारखंड में विस्तृत कार्य समिति आयोजित की जाएगी जिसमें 25000 की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक के शामिल होंगे।

हेमंत सोरेन को मिली जमानत के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को माननीय न्यायपालिका पर 100% भरोसा है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को माननीय न्यायालय के आदेश पर ही जेल हुआ था और माननीय न्यायालय के आदेश पर ही उन्हें जमानत दी गई है। लेकिन जब हेमंत सोरेन को जेल हुई तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया वहीं जब उन्हें जमानत मिलती है तो अपने सोशल मीडिया पर सत्यमेव जयते लिखते हैं जो उनके दोहरी चरित्र को दर्शाता है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुमत की सरकार के लिए मेहनत कर रही है। इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 80 लाख से अधिक वोट मिला है जबकि 5 सीट पर जीत हासिल करने वाले indi गठबंधन को मात्र 65 लाख वोट ही मिले। जिस तरह से जनता का सरकार के प्रति आक्रोश और भरोसा टूटा है वह लोकसभा के चुनाव में देखने को मिला है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता भ्रष्टाचार, विधि व्यवस्था, युवाओं को 5 लाख नौकरी, नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता के मामले को लेकर सरकार से सवाल करेगी।