बोकारो : विद्यालय का औचक निरिक्षण करने पहुंची बोकारो उपायुक्त, बच्चों को दिये कई टिप्स 

 

बोकारो उपायुक्त विजया जाधव आज गोमिया प्रखंड के कुर्कनालो स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंची। इस दौरान उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, उपविकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त सौरव भुवानिया, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बताते चलें कि उपायुक्त विजया अचानक विद्यालय के आईटी कक्षा में पहुंची और वहां रखी लाइब्रेरी की किताबों को क्रमवार देखा। इसके अलावा उन्होंने कक्षा में मौजूद बच्चों से पुस्तकों से संबंधित जानकारी भी हासिल की।  

बताते चलें कि निरिक्षण के दौरान उपायुक्त ने एक कहानी की पुस्तक उठाई और एक छात्र को दादाजी और शुतुरमुर्ग की लड़ाई की कहानी पढ़ने को कहा। इस दौरान वह छात्रों को शब्दों के सही उच्चारण की जानकारी दी। मौके पर उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी छात्रों को कुछ टिप्स दिये। उन्हें विद्यालय से पुस्तक नियमित लेकर पढ़ने और पुनः जमा करने, दूसरा पुस्तक पुनः लेने की बात कही। अचानक पदाधिकारियों द्वारा उनका कक्षा लेने को लेकर छात्रों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।