कुमार अमित की पहल पर बीएसएल विस्तार को मिला सामाजिक समर्थन, पूर्व सैनिकों ने पीएम को पोस्टकार्ड भेजकर की अभियान की शुरुआत

 

बोकारो स्टील प्लांट के प्रस्तावित विस्तार और बीजीएच अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने की मांग को लेकर चलाए जा रहे जनअभियान को लगातार सामाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

इसी कड़ी में झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बोकारो इकाई, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, सहोदया (निजी विद्यालयों का संगठन), बोकारो मजदूर समाज और अयप्पा सेवा संगम ने इस अभियान को समर्थन देने की घोषणा की है।

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री को दस हजार पोस्टकार्ड भेजने की मुहिम की शुरुआत की है। अभियान के संयोजक कुमार अमित ने इन संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनके सहयोग के लिए आभार जताया और आगामी 3 अगस्त को आयोजित होने वाले जनसमर्थन सेमिनार में आमंत्रित किया।

कुमार अमित ने कहा कि स्टील प्लांट का विस्तार न केवल बोकारो के सुनहरे भविष्य के लिए जरूरी है, बल्कि झारखंड राज्य के समग्र विकास में भी यह अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने समाज के हर वर्ग से इस मुहिम में सहभागिता करने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिक परिषद के राकेश मिश्रा, दिनेश्वर सिंह, संजीव कुमार, सहोदया अध्यक्ष सुरज शर्मा, अयप्पा सेवा संगम के अध्यक्ष पी. राजा गोपाल और मोहन नायर, बोकारो मजदूर समाज के अध्यक्ष व विस्थापित नेता राजेश महतो तथा होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र द्विवेदी, जयप्रकाश यादव, उमेश पांडेय आदि से संवाद किया।

अभियान से जुड़े प्रमुख कार्यकर्ता अतुल सिंह, योगेन्द्र कुमार, शशि सिंह, सुनील महतो, चंद्रप्रकाश और निवारण महतो भी इस दौरान उपस्थित रहे। जनसमर्थन जुटाने के लिए सामाजिक संगठनों से संपर्क का सिलसिला लगातार जारी है।