शहर में अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, बिग बाजार के समीप अवैध दुकानों से हटाया जा रहा अतिक्रमण...

Dhanbad: अभियान के चलते इलाके में लंबे समय से बनी जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सरायढेला थाना की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे. पुलिस की मौजूदगी में अभियान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और यातायात भी नियंत्रित रूप से चलता रहा...
 

Dhanbad: धनबाद नगर निगम ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से मंगलवार को सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बिग बाजार के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क किनारे और फुटपाथ पर अवैध रूप से लगाए गए दुकानों और ठेलों को हटाया गया.

अभियान के चलते इलाके में लंबे समय से बनी जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सरायढेला थाना की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे. पुलिस की मौजूदगी में अभियान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और यातायात भी नियंत्रित रूप से चलता रहा.

नगर निगम के अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई केवल एक दिन की नहीं है, बल्कि लगातार चलने वाले अभियान का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि शहर के कई हिस्सों में अवैध अतिक्रमण के कारण न सिर्फ वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है, बल्कि पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है.

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि धनबाद को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए नगर निगम पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अतिक्रमण हटने से सड़कों पर आवागमन सुगम होगा और जाम की समस्या से आम लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे अतिक्रमण न करें और शहर को साफ-सुथरा रखने में प्रशासन का सहयोग करें.