घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन का किया आह्वान...

Ghatshila By Election 2025: सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी एवं दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें.
 

Ghatshila By Election 2025: मारवाड़ी धर्मशाला में शनिवार को कांग्रेस की ओर से विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीर सिंह ने की. सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू, पश्चिम बंगाल की प्रभारी एवं पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष बंधु तिर्की, अजय सिंह, वरिष्ठ नेता जलेश्वर मंगल, झामुमो नेता सह पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, विधायक विक्टर कांगड़ी, सोनाराम सिंकू और अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी समेत कई वरीय नेता मौजूद रहे.

कार्यक्रम में अतिथियों का गुलदस्ता और शॉल देकर स्वागत किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी एवं दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश में नई राजनीतिक चेतना का संदेश दे रही है.