सावधान! रांची-धनबाद में इस तारीख से स्मार्ट मीटर बैलेंस खत्म होते ही कटेगी बिजली
रांची और धनबाद के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अहम चेतावनी जारी की गई है। 25 जुलाई 2025 से अगर आपके प्रीपेड स्मार्ट मीटर में निर्धारित न्यूनतम बैलेंस नहीं रहेगा, तो बिजली सप्लाई स्वतः बंद हो जाएगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और ऑटोमैटिक होगी, जिसमें किसी भी तकनीकी कर्मचारी की आवश्यकता नहीं होगी।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने जानकारी दी है कि अब उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति उनके मीटर बैलेंस पर निर्भर होगी। जैसे ही मीटर का बैलेंस खत्म होगा, बिजली आपूर्ति अपने आप काट दी जाएगी। यह ऑटोमेटिक डिस्कनेक्शन अभियान विशेष रूप से रांची और धनबाद के प्रीपेड मीटरधारकों के लिए लागू किया जा रहा है।
उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे अपने स्मार्ट मीटर वॉलेट में समय पर रिचार्ज कर लें और हमेशा पॉजिटिव बैलेंस बनाए रखें, ताकि बिजली सेवा में कोई बाधा न आए।
राज्य में अभी लगभग 48 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 7 लाख घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। वर्तमान में जिन उपभोक्ताओं के ऊपर ₹10,000 या उससे अधिक की बकाया राशि है, उनकी बिजली सप्लाई पहले ही डिजिटल तरीके से काटी जा रही है। इस प्रक्रिया में किसी तकनीशियन की कोई भूमिका नहीं होती — मीटर को ऑनलाइन ही बंद कर दिया जाता है।
रांची सर्किल में अब तक करीब 8,000 उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्ट किए जा चुके हैं। जेबीवीएनएल ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली कटौती से बचने के लिए समय पर रिचार्ज करें और निरंतर बिजली आपूर्ति का लाभ उठाएं।