पूर्व मंत्री के करीबी हाकिम मोमिन के घर CBI की छापेमारी, 107 वाहनों की संपत्ति पर उठे सवाल
पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के करीबी हाकिम मोमिन के घर पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। गुरुवार को पाकुड़ शहर स्थित हाकिम के घर पर पहुंचकर सीबीआई ने कागजात की जांच शुरू की। हाकिम के पास वर्ष 2020 में सिर्फ पांच हाइवा वाहन थे, लेकिन अब उसके नाम पर 107 हाइवा और जेसीबी वाहनों की संपत्ति है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है। यह वही समय है जब आलमगीर आलम ने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री पद का कार्यभार संभाला था।
बैंकों से लिया भारी लोन, सभी वाहन सरकारी काम में लगे
सूत्रों के अनुसार, हाकिम ने इन सभी वाहनों के लिए विभिन्न बैंकों से लोन लिया है, जिनमें एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, और टाटा कैपिटल जैसे कई प्रमुख बैंक शामिल हैं। हाकिम की सभी गाड़ियां सरकारी ठेकेदारों के कार्यों में लगी हुई हैं, और किसी ठेकेदार को इन गाड़ियों के अलावा अन्य किसी गाड़ी का उपयोग करने की अनुमति नहीं है। सीबीआई अब इस संपत्ति के तेजी से बढ़ने की जांच कर रही है।