मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में सीबीआई ने मारा छापा, रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया सब पोस्ट मास्टर
रांची से आई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने मंगलवार को मनोहरपुर नगर क्षेत्र स्थित डाकघर में छापेमारी करते हुए सब पोस्ट मास्टर दिलीप सिंह मीणा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। करीब 3 बजे दिन में पहुंची 15 सदस्यीय टीम ने पोस्ट ऑफिस और आरोपी के आवास पर एक साथ कार्रवाई की। दोनों स्थानों से अहम दस्तावेज जब्त किए गए। देर रात लगभग 12 बजे टीम आरोपी को रांची लेकर रवाना हो गई।
यह कार्रवाई पोस्ट ऑफिस एजेंट सोनू हरलालका की शिकायत पर की गई थी। सोनू डाकघर के लिए एजेंट के रूप में कार्य करते हैं और बचत खाता तथा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खुलवाने के बदले कमीशन प्राप्त करते हैं। सोनू का आरोप था कि सब पोस्ट मास्टर पिछले एक महीने से कमीशन देने की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे। जब उन्होंने पैसे देने से मना किया, तो उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। इस वजह से उन्होंने 4 जुलाई को सीबीआई को शिकायत सौंपी।
शिकायत की पुष्टि के लिए 21 जुलाई को सीबीआई की टीम मनोहरपुर पहुंची। पहले टीम ने राउरकेला में सोनू से मुलाकात की और उसे 20 हजार रुपये के कैमिकल लगे हुए नोट सौंपे। जैसे ही सोनू ने पोस्ट ऑफिस में जाकर यह राशि मीणा को सौंपी, सीबीआई टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। सीबीआई के डीएसपी कुलदीप कुमार ने जानकारी दी कि मीणा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है और उनके घर एवं कार्यस्थल से आवश्यक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।