चाईबासा बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता ओंकार प्रसाद को दी गयी श्रद्धांजलि

 

चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता ओंकार प्रसाद का 12 नवंबर को निधन हो गया। उनके निधन पर आज बार एसोसिएशन सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उनके प्रति सम्मान प्रकट किया गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि ओंकार प्रसाद अपनी सादगी, मृदुभाषिता और न्यायप्रियता के लिए जाने जाते थे। उनके पिता, दिवंगत द्वारिका प्रसाद, भी एसोसिएशन के सम्माननीय अधिवक्ता थे। ओंकार प्रसाद ने 1983 में इस पेशे में कदम रखा और अपनी पूरी सेवा न्याय की रक्षा के लिए समर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में उपाध्यक्ष कैसर परवेज, महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो सहित कई प्रमुख अधिवक्ता और सदस्य उपस्थित थे। सभा में निरंजन प्रसाद साव, नीरज कुमार, सतीश चंद्र महतो, दामोदर विश्वकर्मा, सुभाष चंद्र मिश्रा, दुर्योधन गोप, विमल पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता राजा राम गुप्ता, ताज खान, सौरव घोष, नीमचंद राम, प्रमोद प्रसाद, किशोर महतो, गोरांग महतो, सुकुमार दरीपा, संतोष गुप्ता, विशाल शर्मा, जयंती कुमारी, शोभा कुमारी, अनामिका गोप, अली हैदर, शरण पान, राजकुमार प्रजापति, धर्म सिंह हेस्सा सहित अन्य अधिवक्ता गण भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर ओंकार प्रसाद के व्यक्तित्व और उनके द्वारा दिए गए योगदान को सराहा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।