चाईबासा : सोनुआ में युवक की संदिग्ध मौत, धारदार हथियार से हमले की आशंका 

 

चाईबासा जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह शव कारगिल पुलिया के पास बैधमारा गांव की मुख्य सड़क के किनारे रेलवे ट्रैक के नजदीक पाया गया। मृतक की पहचान महुलडीहा गांव निवासी टीनु महतो के रूप में हुई है।

मौके पर पुलिस को युवक के सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान मिले। घटनास्थल के पास एक बाइक और शराब की बोतल भी बरामद हुई है, जो मामले को और संदिग्ध बनाती है।

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पुलिस फिलहाल इस हत्या की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी हुई है।