झारखंड में मौसम का बदलता मिजाज़...कभी घोर बारिश तो कभी कड़ी धूप, जानें कब पड़ेगी ठंड

Jharkhand WeatherUpdate: रांची मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के बाद झारखंड के पश्चिम और पश्चिमोत्तर भाग स्थित प्रदेशों से बादल छटेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा. इसके बाद बिहार समेत झारखंड से भी मानसून की पूरी तरह से विदाई हो जाएगी.
 

Jharkhand WeatherUpdate: झारखंड से अगले 3-4 दिन में मानसून की वापसी होने की पूरी संभावना है. रांची में पिछले 24 घंटे में अच्छी खासी कर्कश धूप देखी गई. आज से यानी शनिवार को बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि शनिवार को झारखंड में आंशिक बादल छाये रहेंगे, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा. 14 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने का ही अनुमान है.

रांची मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के बाद झारखंड के पश्चिम और पश्चिमोत्तर भाग स्थित प्रदेशों से बादल छटेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा. इसके बाद बिहार समेत झारखंड से भी मानसून की पूरी तरह से विदाई हो जाएगी.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI शनिवार का है 

अब तक (1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2025) झारखंड में 38.0 मिलीमीटर वर्षा की जगह 66.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 75 प्रतिशत अधिक है. अगर पिछले सप्ताह की बात करें (3 से 9 अक्टूबर तक) तो 8 जिलों में बहुत अधिक बारिश हुई है. वहीं, 3 जिलों में अधिक, 6 जिलों में सामान्य और 7 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है.

झारखंड में 15 दिन के मौसम की आ गई भविष्यवाणी

रांची मौसम विभाग ने अगले 15 दिन के मौसम की भविष्यवाणी भी की है. कहा है कि 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है. सप्ताह की शुरुआत में कुछ जगहों पर वर्षा होगी, लेकिन बाद में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद के सप्ताह यानी 17 से 23 अक्टूबर के दौरान राज्य में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है.