चतरा : अनगड़ा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी, मोबाइल और पिट्ठू बैग बरामद
झारखंड के चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत अनगड़ा के घने जंगलों में सोमवार रात सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (तेजस्वी जनवादी क्रांतिकारी परिषद) के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई जब चतरा से सीआरपीएफ की टुकड़ी को नक्सल खतरे के खत्म होने के आधार पर वापस बुलाया गया था।
चतरा के पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान सुरक्षाबलों का सामना टीएसपीसी उग्रवादियों से हो गया, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। हालांकि मुठभेड़ में पुलिस को कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली फरार
जैसे ही नक्सलियों की नजर पुलिस जवानों पर पड़ी, उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षाबलों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। खुद को घिरा देखकर नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। मुठभेड़ की जगह से सुरक्षाबलों को एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक पिट्ठू बैग बरामद हुआ है। इन वस्तुओं से नक्सलियों के ठिकानों और उनकी योजनाओं के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है।
फिलहाल पुलिस और अर्धसैनिक बल इलाके में गहन सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। अनगड़ा जंगल के भीतर और आसपास संदिग्ध ठिकानों की पहचान की जा रही है ताकि उग्रवादियों को पकड़ने और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।