चतरा : हंटरगंज प्रखंड साधन सेवी घूस लेते धराये

 
चतरा में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, ACB ने शिक्षा विभाग के हंटरगंज प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) सच्चिदानंद सिंह को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है। सच्चिदानंद नव सृजित विद्यालय की सहायक शिक्षिका रीता कुमारी से घूस ले रहे थे। ACB की टीम गिरफ्तार बीआरपी को हजारीबाग ले गयी है। बताते चलें कि, बीईओ के निर्देश पर बीआरपी ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय की जांच की थी। जांच रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर बीआरपी ने दस हजार रुपये घूस की मांग की थी। गिरफ्तार बीआरपी हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह पांडेयपुरा गांव के रहने वाला हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।