चतरा: रेलवे ओवरब्रिज हादसे में दो मजदूरों की मौत, कंपनी और रेलवे विभाग पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
चतरा के टंडवा में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का सरिया गिरने से तीन मजदूर दब गए। इनमें से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा शिवपुर-कठौतिया रेल लाइन के बुकरू साईट पर ब्रिज निर्माण के दौरान हुई।
दरअसल, ब्रिज निर्माण के समय सरिया खिसक गया, जिससे मजदूर उसके नीचे दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य चलाया जा रहा है। इस दुर्घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, और ग्रामीणों एवं परिजनों ने कंपनी और रेलवे विभाग पर मजदूरों की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंजीनियर ने सरिया को खड़ा रखने के लिए लगी सेफ्टी रॉड को कटवा दिया था, जिसके बाद यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने रेलवे विभाग पर मजदूरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है।