मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया
Oct 24, 2024, 15:15 IST
झारखंड के मुख्यमंत्री और बरहेट विधानसभा सीट से झामुमो (JMM) के विधायक हेमंत सोरेन ने आज बरहेट से 2024 विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस अवसर पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। नामांकन के बाद हेमंत सोरेन बोरियो और बरहेट में चुनावी जनसभाएं करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी ने अब तक इस सीट से अपने किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो सकता है।