रांची में हाड़ कंपाने वाली ठंड, पारा पहुंचा 5.3 डिग्री, बर्फीली हवाएं और कोहरा से रहे सावधान झारखंड वालों...
Jharkhand Weather: झारखंड में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. झारखंड की राजधानी रांची में ठंड का असर और तेज हो गया है. न्यूनतम तापमान गिरकर 5.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे सुबह और रात के समय लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण दृश्यता भी घटकर 600 मीटर रह गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. राजधानी रांची में गुरुवार की सुबह मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना है, इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है
ऐसे में गढ़वा, पलामू, लोहरदगा व रांची जैसे जिलें में तो पिछले 24 घंटे में हाड़ कपाने वाली ठंड देखी गई है. आलम कुछ ऐसा है कि दोपहर में लोग जब घर के बाहर धूप सेकने के लिए निकल रहे हैं, तो सनसनाती हवा ने लोगों को सीधा घर के अंदर जाने पर मजबूर कर दिया. इस मौसम में खासतौर पर बुजुर्ग- बच्चे सर्दी खांसी और सरदर्द से जूझते हुए नजर आ रहे हैं. रांची मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है.
कड़ाके की ठंड से 3 दिनों तक राहत नहीं
वहीं, आज और आने वाले 2 दिनों तक ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 3 दिनों तक आपको खासतौर पर पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, खूंटी व रांची जैसे जिलों का तापमान 4-6 डिग्री के बीच देखने को मिलेगा. इससे दो डिग्री कम ही देखने को मिल सकता है. वहीं, अन्य जिलों का भी जैसे देवघर, गोड्डा, पाकुड़ का भी तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रह सकता है.
रांची मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि गुरुवार को झारखंड में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. बाद में आसमान साफ हो जायेगा. ठंडी हवाओं की वजह से सुबह और शाम को लोगों को सर्दी झेलनी होगी. इस मौसम को देखते हुए अधिक सतर्क रहना जरूरी हो गया है.
रांची का तापमान पहुंचा 5.3 डिग्री
वहीं, चाईबासा में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 29 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. यानी दोपहर में अच्छी खासी लोगों को गर्मी लग रही है, लेकिन सुबह और शाम शीतलहर भी चल रही है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो रांची में 5.3 डिग्री दर्ज किया गया है. यहां का मौसम देखकर लोग कह रहे हैं कि यह तो शिमला को टक्कर दे रहा है.