रिम्स में जूनियर डॉक्टर और होमगार्ड जवानों के बीच झड़प, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एफआईआर
रांची के रिम्स अस्पताल में मंगलवार रात जूनियर डॉक्टर और सुरक्षा गार्डों के बीच हुई मारपीट का मामला बुधवार को सामने आया है। इस झड़प में एक मेडिकल छात्रा और होमगार्ड के कुछ जवानों को चोटें आई हैं। बरियातू थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मेडिकल छात्रा सीओ प्रिय ने आरोप लगाया है कि होमगार्ड जवानों ने उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की। दूसरी ओर, होमगार्ड की ओर से शिवानी महतो ने जूनियर डॉक्टरों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
छात्रा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप
मेडिकल छात्रा का कहना है कि जब वह स्टेडियम में प्रवेश करने जा रही थी, तो एक महिला गार्ड ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। छात्रा ने अपना आईडी कार्ड दिखाया, लेकिन इसके बावजूद उसे अंदर जाने नहीं दिया गया और धक्का-मुक्की की गई। इस घटना के बाद कई छात्र एकेडमिक ब्लॉक में जमा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। उनका आरोप है कि सुरक्षा गार्ड अक्सर रिम्स के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, जबकि बाहरी लोगों को नजरअंदाज किया जाता है।
डॉक्टरों और होमगार्ड के बीच झड़प
इस विवाद के कुछ देर बाद लगभग 50 जूनियर डॉक्टर वहां पहुंचे और उन्होंने होमगार्ड जवानों के साथ गाली-गलौज की। आरोप है कि डॉक्टरों ने होमगार्ड के जवानों की वर्दी फाड़ दी और लाठियों से हमला किया, जिससे कई होमगार्ड जवान घायल हो गए। इस झड़प में होमगार्ड के जवान सोनू कुमार, बाबूलाल, राम और गजेंद्र को गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद होमगार्ड के जवानों ने जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है। वे जांच की मांग कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने कहा है कि स्थिति फिलहाल पूरी तरह नियंत्रण में है और मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।