झारखंड में 24 और 25 जनवरी को आसमान में छाए रहेंगे बादल, 26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम, कोहरे का प्रकोप या बादल की घटा?
Ranchi: झारखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के रांची केंद्र के अनुसार, स्टेट में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों तक न्यूनतम में गिरावट दर्ज की जाएगी. अनुमान है कि तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है, जिसके चलते कनकनी एक बार फिर बढ़ सकती है.
यह तापमान जो 48 घंटा पहले तक 1-2 डिग्री देखा जा रहा था, लेकिन, अब सीधा 8-9 डिग्री देखा जा रहा है. वहीं, कुछ जिले का तो 12 से 13 डिग्री पहुंच गया है. ऐसे में आने वाले 2-3 दिनों के अंदर इसमें और 2-3 डिग्री की वृद्धि की संभावना है. ऐसे में अब लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिल जाएगी.
रांची मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जैसे जिलों में मैक्सिमम टेंपरेचर 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. खासकर, गोड्डा और पाकुड़ में 21 व 22 जनवरी को तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है. मिनिमम टेंपरेचर 9 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
झारखंड के 5 जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
झारखंड के लोहरदगा, पलामू, रांची, खूंटी, गुमला इन 5 जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. केवल इन्हीं 5 जिलों में न्यूनतम तापमान में इतनी कमी रहेगी. ऐसे में इन जिलों के लोगों को ठंड से थोड़ी परेशानी उठानी बढ़ सकती है और दोपहर में इन जिलों में सनसनाती हवा और शीतलहर के चलने की भी संभावना है. बाकी जिलों में स्थिति सामान्य रहेगी.