पत्नी कल्पना के साथ कांटाटोली फ्लाईओवर पर सीएम हेमंत ने उठाया ड्राइविंग का लुत्फ, देखें VIDEO 
 

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बहुप्रतीक्षित कांटाटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, और मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने खुद गाड़ी चलाकर नई सड़क का आनंद लिया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी गाड़ी में मौजूद थीं।