आज एक साथ दिखेंगे CM हेमंत सोरेन और EX-CM बाबूलाल मरांडी, स्पीकर ने बुलाई है सर्वदलीय बैठक
Jharkhand Desk: झारखंड में राजनीतिक फेरबदल की चर्चाओं के बीच विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू होगा. उससे पहले गुरुवार को दोपहर एक बजे स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन 12:30 बजे विधानसभा पहुंचेंगे. बैठक में सीएम हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल होंगे.
इसके अलावा कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, आरजेडी से सुरेश पासवान शामिल होंगे. आजसू, JLKM, जदयू, लोजपा के विधायक शामिल होंगे. 5 से 11 दिसंबर तक विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बैठक है.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
उधर, कांग्रेस विधायक दल की बैठक गुरुवार को दोपहर ढाई बजे बुलाई गई है. कांग्रेस के सभी 16 विधायक बैठक में शामिल होंगे. प्रदेश कांग्रेस भवन में 2:30 बजे से बैठक होनी है. इसके बाद सताधारी दलों की बैठक आज शाम 4:30 बजे से होनी है. जेएमएम, कांग्रेस, राजद, वामदल के विधायक शामिल होंगे. एटीआई सभागार में शाम 4.30 बजे से बैठक होगी. 5 से 11 दिसंबर तक चलने वाले सत्र को लेकर बनेगी रणनीति. घाटशिला के नए विधायक सोमेश सोरेन पहली बार विधानसभा सत्र में शामिल होंगे. घाटशिला विधायक सोमेश सोरेन ने कहा कि वह घाटशिला में बंद पड़ी कंपनियों को खुलवाने के मुद्दे को सत्र में उठाएंगे. स्वर्गीय रामदास सोरेन के अधूरे योजनाओं को पूरा करेंगे.