मुख्यमंत्री आवास घेराव मामला : देवेंद्र महतो समेत 19 नामजद, 1500 सहायक पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

 
मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों द्वारा 19 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के मामले में जेबीकेएसएस के नेता देवेंद्र महतो समेत 19 लोगों के विरुद्ध नामजद और 1500 सहायक पुलिसकर्मियों के विरुद्ध गैरजमानती धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी रांची के कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार के बयान पर लालपुर थाने में दर्ज की गई है। 
इन सभी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसमें 19 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला के पास उग्र भीड़ ने कोतवाली डीएसपी के अंगरक्षक अनिल भूत की राइफल छीनने का प्रयास किया और उसका लोडेड मैगजीन लेकर भाग निकले। पुलिस पर भीड़ द्वारा जानलेवा हमला करने का भी आरोप है। 
देवेंद्र महतो के अलावा जिन अन्य लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें अविनाश कुमार द्विवेदी, विवेकानंद गुप्ता, उज्जवल कुमार उर्फ चुनु, शांति मुंडा, विवेक राम, राजेंद्र हांसदा, मोहित कुमार, सोनाली हेंम्ब्रम, स्मिता कुमारी, अमित कुमार, शैलेंद्र कुमार, ममता कुमारी, शुभम कुमार दूबे, समीर कुमार प्रधान, इंद्रदेव मुंडा, किरण कुमारी, पूनम कुमारी और करिश्मा टोप्पो शामिल हैं।