झारखंड में ठंड ने दी अच्छी-खासी दस्तक, शाम में बढ़ी कंपकंपी हवा...लातेहार रहा सबसे ठंडा
Jharkhand Desk: बिहार सहित झारखंड में अब थोड़ी थोड़ी ठंड महसूस होने लगी है. सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहता है लेकिन जैसे-जैसे दिन की शुरुआत होती है वैसे-वैसे थोड़ी बहुत गर्माहट भी महसूस हो रही है.
मतलब हम कह सकते हैं गुलाबी ठंड ने दस्तक दे चूकी है. आ चुकी के साथ-साथ अब शाम के वक्त अच्छी खासी कंपकंपी हवा ने ठंड बढ़ा दी है. जब से साइक्लोन मोंथा का प्रभाव कमजोर हुआ. तब से धूप खिली खिली सी दिख रही है और ठंड भी कम लग रही है. लेकिन वहीं, शाम को कंपकंपी हवा लोगों को ठंड का एहसास करा रही है. आने वाले 8 नवंबर तक कुछ ऐसी ही स्थिति रहने वाली है. झारखंड मौसम विभाग 9 नवंबर से ठंड बढ़ने की संभावना जताई है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में राज्य का तापमान और नीचे जा सकता है. पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है. यही स्थिति लगभग हर जिले की देखी जा सकती है.
प्रमुख शहरों का तापमान और AQI आज मंगलवार का है
रांची मौसम केंद्र ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है. वहीं, दिन में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान पूरी तरह साफ रहने की संभावना है. इस दौरान बारिश का कोई संकेत नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हवा का रुख उत्तरी दिशा की ओर हो गया है, जो आमतौर पर सर्दी की शुरुआत का संकेत होता है.
अगर पिछले 24 घंटे की बात की जाए, तो राज्य में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई. झारकंड का मौसम साफ और शुष्क रहा है. अधिकतम तापमान सरायकेला का 32.3 डिग्री तक रहा है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री लातेहार का दर्ज किया गया.