मतगणना का काउंटडाउन शुरू, पोस्टल बैलट से खुलेगा पहला पत्ता

 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने गुरुवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी ईवीएम मशीनों को स्क्रूटनी के बाद स्ट्रॉन्ग रूम में सील कर दिया गया है। इन मशीनों की सुरक्षा के लिए द्विस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। 
पहले स्तर पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात हैं, जबकि दूसरे स्तर की सुरक्षा राज्य सशस्त्र बल संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन यह सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय कर दी जाएगी, जिसमें राज्य पुलिस की विशेष भूमिका होगी।
सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
राज्य के सभी 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 23 नवंबर की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी, जिसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी। पहले राउंड का रिजल्ट सुबह 9:30 बजे तक आने की संभावना है।
आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई
चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 207 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 100 मामले दर्ज किए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं।