सीपीआई नेता प्रदीप राय का 80 वर्ष की उम्र में निधन, पार्टी ने जताया शोक
Jul 26, 2025, 17:08 IST
रांची ज़िला परिषद के वरिष्ठ सदस्य और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के कार्यकर्ता कॉमरेड प्रदीप राय का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर सीपीआई रांची ज़िला परिषद के सचिव अजय कुमार सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
अजय कुमार सिंह ने कहा कि, कॉमरेड राय ने रांची ज़िले में पार्टी संगठन को मजबूती देने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे पार्टी के हर आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेते थे और मार्क्सवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक माने जाते थे।
उनकी सक्रियता और विचारधारात्मक प्रतिबद्धता के कारण पार्टी को उनके रूप में एक समर्पित नेता की अपूरणीय क्षति हुई है। उनकी स्मृति में पार्टी कार्यालय में झंडा झुका दिया गया है। पार्टी ने उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है और इस दुख की घड़ी में साथ खड़े रहने की बात कही है।