सीयूजे की बड़ी कार्रवाई, सुरक्षा अधिकारी तरुण कुमार निलंबित

 
सेंट्रल युनिवर्सिटी ऑफ झारखंड द्वारा मुख्यालय में असिस्टेंट रजिस्ट्रार और सुरक्षा अधिकारी के बीच हुई मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। सीयूजे प्रशासन ने सुरक्षा अधिकारी तरुण कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही असिस्टेंट रजिस्ट्रार शिवेंद्र प्रसाद को मनातू मुख्यालय से हटा दिया गया है और ब्रांबे कैंपस भेज दिया है।
बताते चलें कि दोनों अभियुक्तों ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अभी इस मामले को लेकर पुलिस का अनुसंधान चल रहा है। इस घटना से सीयूजे प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी, सीयूजे में जमकर खेमेबाजी भी चल रही है।
इस पूरे मामले पर सीयूजे के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने कहा कि फिलहाल, मैं रांची में नहीं हूं। चूंकि यह मामला पुराना है और अनुशासन से जुड़ा है तो बेशक दोनों पदाधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई है। सीयूजे परिसर में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।