ठगी के पैसे निकालने के लिए साइबर अपराधियों ने अपनाया नया तरीका, किराए पर ले रहे एटीएम कार्ड

 

राजधानी रांची में साइबर ठगी से जुड़े मामलों में एक चौंकाने वाला तरीका सामने आया है। अब साइबर अपराधी ठगे गए पैसों की अवैध निकासी के लिए किराए पर एटीएम कार्ड लेने का जुगाड़ कर रहे हैं। हाल ही में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है। ये सभी आरोपी साइबर अपराधियों को एटीएम कार्ड और अन्य सहायता मुहैया कराते थे।

रांची पुलिस की ओर से शुक्रवार को एक विशेष अभियान के तहत इन 14 आरोपियों को धर दबोचा गया। इनके पास से कुल 90 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। जांच में पाया गया कि ये सभी कार्ड अलग-अलग व्यक्तियों से किराए पर लिए गए थे, जिन्हें हर महीने 5 से 10 हजार रुपये तक दिए जाते थे। इन कार्डों के जरिए साइबर ठग ठगी के धन को बैंक खातों से निकालने का काम करते थे।

फिलहाल पुलिस इन सभी एटीएम कार्डों की जांच में जुटी हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये कार्ड किन-किन लोगों के नाम पर जारी किए गए हैं और इनके माध्यम से अब तक कितने लेन-देन किए गए हैं।

रांची के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि इस तरह के मामलों की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस की टीम अब उन सभी लोगों की पहचान करने में लगी है जिन्होंने अपने एटीएम कार्ड किराए पर दिए हैं। इस काम में बैंक अधिकारियों की भी सहायता ली जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले दो हफ्तों में रांची से करीब 24 साइबर अपराधी और उनके सहयोगी पकड़े जा चुके हैं। इस ताजा खुलासे के बाद पुलिस ने अब एटीएम किराये पर देने वालों को भी अपनी जांच के घेरे में ले लिया है।