मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से श्री श्री सार्वजनिक मां मनसा क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
Jun 7, 2024, 21:19 IST
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से आज श्री श्री सार्वजनिक मां मनसा क्लब, बासुड़दा, गम्हरिया, सराईकेला -खरसावां के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बासुड़दा में 15 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय छऊ नृत्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा । इस अवसर पर आदिवासी कला एवं संस्कृति भवन का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों किया जाना है। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में मांझी बाबा पिथौ टुडू के साथ श्री श्री सार्वजनिक मां मनसा क्लब, बासुड़दा के मुकेश सिंहदेव, सोना राम सोरेन, मुकेश हांसदा, बलराम लोहार, रवि हांसदा, रामू टुडू, राजेश टुडू, रविन्द्र कालिंदी, मंटू लोहार, बलदेव हांसदा, अजय महतो और संजय पात्रो शामिल थे।