बाबा बैधनाथ मंदिर क्यू कॉम्प्लेक्स निर्माण में देरी पर हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी

 

झारखंड हाई कोर्ट में सांसद निशिकांत दुबे द्वारा दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई, जो देवघर में बाबा बैधनाथ मंदिर के निकट क्यू कॉम्प्लेक्स के दूसरे चरण का निर्माण शुरू न होने से संबंधित है। राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले में दिसंबर 2023 में पारित हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ एक पुनर्विचार याचिका (रिव्यू पिटिशन) दायर की गई है।

सरकार की इस कार्रवाई पर अदालत ने सवाल उठाते हुए पूछा कि 9 महीनों की देरी के बाद पुनर्विचार याचिका क्यों दायर की गई, जबकि कोर्ट ने पहले ही देवघर में क्यू कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का आदेश दिया था। अदालत ने राज्य सरकार को आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया और मामले की अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को तय की।

सुनवाई के दौरान पर्यटन सचिव अदालत में सशरीर उपस्थित थे। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता शिवानी जालूका ने पैरवी की। पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा दायर शो काज को खारिज कर दिया था, जिसमें सरकार ने सीएसआर फंड से क्यू कॉम्प्लेक्स के दूसरे चरण का निर्माण न कराने की बात कही थी।