झालसा भवन के निर्माण में विलंब को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लगायी फटकार 

 

झारखंड हाईकोर्ट ने झालसा भवन के निर्माण में हो रही देरी को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगायी है। इस मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। बताते चलें कि सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि राज्य सरकार की देरी की वजह से लागत में बढ़ोतरी हुई है। झालसा भवन के निर्माण में साल 2018 में लागत 48 करोड़ और अब 57 करोड़ रुपए हो गई है। अदालत ने कहा कि सारी तकनीकी मंजूरी दिए जाने के बाद भी सरकार देरी कर रही है।