झालसा भवन के निर्माण में विलंब को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लगायी फटकार
Sep 2, 2024, 15:35 IST
झारखंड हाईकोर्ट ने झालसा भवन के निर्माण में हो रही देरी को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगायी है। इस मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। बताते चलें कि सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि राज्य सरकार की देरी की वजह से लागत में बढ़ोतरी हुई है। झालसा भवन के निर्माण में साल 2018 में लागत 48 करोड़ और अब 57 करोड़ रुपए हो गई है। अदालत ने कहा कि सारी तकनीकी मंजूरी दिए जाने के बाद भी सरकार देरी कर रही है।